CREDIT INFORMATION BUREAU (INDIA) LIMITED भारत की पहली Credit Information Company है जिसकी स्थपना अगस्त 2000 में की गइ्र्र थी। CIBIL किसी व्यक्ति के ऋण और क्रेडिट कार्ड से संबंधित जानकारी को इकट्ठा एवं संभालता है। यह जानकारी सदस्य बैंकों और ऋण संस्थानों द्वारा CIBIL को प्रस्तुत किये जाते हैं, मासिक आधार पर ये जानकरी फिर Credit Information Report (CIR) बनाने में इस्तेमाल होती है।
CIR आपके द्वारा लोन और क्रेडिट_कार्ड की Payment जो आपने बैंक से ली है, उसका विवरण करता है। आपकी पुरानी Payment के आधार पर, एक ‘Credit Score‘ आता है, CIBIL Score 3 अंको का होता है जो 300-900 के बीच होता है। आपका Score 900 के जितना करीब है, आपकी Credit Profile उतनी मजबूत है।
Credit Score फिर सदस्य बैंक और ऋण संस्थाओं को बताया जाता है जो कि फिर Loan Approve करने में सहायक होता है।
CIBIL India Financial System में बहुत सहायक है जो Loan Provider को अपना Business Manage करने में सहायता करता है। और ग्राहक को शीघ्र और उचित दरों पर Loan लेने में मदद करता है।
कुछ तथ्य CIBIL_Report के बारे में –
आपका CIBIL Trans-Union Score 300-900 केबीचमेंहोना चाहिए।
79% से ज्यादा Loan जो Approve हुए हैं, उनका CIBIL Score 750 से ऊपर है।
जितनाआपका CIBIL Score ज्यादाहोगा, उतनेआपको Loan मिलनेकेआसारज्यादाहोंगे।
Know more click here:-www.feegenie.com